Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पराग डेयरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षद पूजा किमोठी ने बुधवार को महापौर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पूजा किमोठी ने कहा कि पराग डेयरी से चुंगी तक राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनी नालियां की निकासी सही ढंग से न होने के कारण नाली का पानी आवास विकास की भूमि पर जा रहा है। कहा कि बरसात के कारण आत्यधिक मात्रा में पानी का बहाव होने के कारण गंदा पानी आवासीयां बस्तीयों में घुस रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस संदर्भ में कई बार एनएच लोनिवि विभाग को कई बार ज्ञापन प्रेषित किए जा चुके है,बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होने महापौर आरती भंडारी से जल्द पराग डेयरी से चुंगी तक पानी की निकासी के लिए पक्के,गहरी और ढक्की हुई नाली के निर्माण करवाने के लिए एचएच लोनिवि विभाग को आदेशित किए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page