Spread the love



मसूरी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने लंढौर व घंटाघर पार्किंग को स्थानीय नागरिकों के हित को देखते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर निविदा निरस्त करने की मांग की है। मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि नगर पालिका ने लंढौर, घंटाघर सहित अन्य पार्किंगों की निविदा आमंत्रित की है, जो कि स्थानीय नागरिकों के हित में नहीं है। लंढौर व घंटाघर की पार्किंग वर्षा से स्थानीय नागरिकों के उपयोग में लायी जाती रही है। जिससे शहर में लगने वाले जाम से भी राहत मिलती है। यदि इन पार्किंगों को ठेके पर दे दी गई तो स्थानीय नागरिकों के वाहनों सड़कों पर खड़ी कने के लिये मजबूर होगे जिससे हर समय जाम की स्थिति बनेगी व लोगों को परेशानी होगी। उन्होने कहा कि स्थानीय नागरिकों को दी गई निःशुल्क पार्किंग सुविधा भी बंद हो जायेगी जो शहर हित में नहीं है। उन्होने मसूरी वासियों के हित को देखते हुए लंढौर व घंटाघर पार्किंग की निविदा निरस्त करने की मांग की है।

You cannot copy content of this page