Spread the love

बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने संबोधन करते हुए उपस्थित लोगों को बताया किस प्रकार से दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा आपके परिवार के तीन पीढ़ियां धर्म और देश के लिए न्योछावर कर दी गई आज ऐसे ही पवित्र भाव की भारत के जन जन में होने की आवश्यकता है जो अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर देश व धर्म की चिंता कर सके ऐसे लोगों की आगे आने की जरूरत है । आज इस भारत देश को ऐसे महर्षि सरीखे नेतृत्वकर्ता मिले है । जो अपना सर्वस्त्र देकर भी इस देश को विश्व गुरु बनाने के लिए लगन से लगे हुए है। देश की सकल अर्थव्यवस्था का मूल आधार सनातनी देवालय हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र बने हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है भारत की एक बड़ी अर्थव्यवस्था को भारत देश के बड़े प्रसिद्ध मंदिर चला रहे है। और कुछ लोग मंदिरो का विरोध करते हैं की मंदिरों से क्या होगा आज पूरा विश्व जान चुका है कि सनातन की शक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा , हनुमान अष्टक व बजरंग बाण का पाठ किया
मौके पर उपस्थित लोगों में आशीष बलूनी, हेमराज अरोड़ा रोहित सह मंत्री विशाल चौधरी, बृजेश चौहान, हरीश सेठी,अमन स्वेडिया, रोशन राणा, अमन राजवंशी , अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, सचिन गुजराती यह सुंदर चौधरी ,मनप्रीत सिंह, शुभम चौहान ,मोहित जायसवाल, लखन खन्ना , सोनू गुप्ता अभिषेक सोनकर विकास गुप्ता, अंकुश प्रजापति, कपिल गोगिया, सौरभ गौतम, आदि उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page