
चित्र पर माल्यार्पण
सर्वप्रथम बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम किया गया और उत्तराखंड में उनके योगदान को याद किया गया


उत्तराखंड की महान विभूति
इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन में उनके द्वारा निभाई गई केंद्रीय भूमिका को याद किया गया इसी कारण उनको उत्तरांचल के गांधी जी के रूप में भी याद किया जाता है उत्तराखंड उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा
पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम
इस अवसर पर छात्राओं में मंच पर अपने उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े मधुर गानों पर पारंपरिक एवं लोक नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया
पोस्टर प्रतियोगिता
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के पोस्टर पर सुंदर-सुंदर चित्र बनाएं
कु0 इकरा, प्रथम- कक्षा 08
कु0 दीपिका सिंह, द्वितीय, कक्षा,09 B
कुमारी, प्रियांशी, तृतीय,कक्षा, 09B
इस अवसर पर श्रीमती लता हड़ाला कार्यवाहक प्रधानाचार्य, रुचि,विजय बाला,देवंती,रश्मि विनीता कर्णवाल आदि उपस्थित रहेl








                        
              