देहरादून: 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।आज दीपम सेठ कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे। अभिनव कुमार को अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दीपम सेठ के पास उत्तराखंड पुलिस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अनुभव और कौशल है। उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।दीपम सेठ इससे पहले भी राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।







