
गदरपुर । संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी की पुण्य स्मृति में रविवार बाजार के पास स्थित संत निरंकारी भवन में समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में पहुंचे बाबा सुखदयाल सिंह जी लुधियाना वालों द्वारा अमृत रूपी प्रवचनों से संगत को निहाल किया गया। उन्होंने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाए जाने के लिए समर्पण दिवस का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सदैव लोक कल्याण की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया गया। दीवार रहित संसार, जात-पात मुक्त समाज का निर्माण करने के साथ भेदभाव मुक्त हर प्राणी को समाज में विचरण करने का अधिकार है। उनका कहना था कि संत निरंकारी मिशन द्वारा “रक्त नाली में नहीं नाड़ी में बहे”के उद्देश्य को लेकर महान रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही समय-समय पर वृहद सफाई अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाता है । इस मौके पर सत्संग श्रवण करने एवं लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण करने वालों में दूरदराज से आई संगत शामिल थी ।










                        
              