Spread the love

गदरपुर । गोपाल नगर के पास बहने वाली नदी में आज दिनांक 7 दिसंबर लगभग 11:30 बजे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक वहीं पास में खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने इस शव को देख तत्काल खेत मालिक को सूचना दी उस पर खेत मालिक ने पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। वहीं गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने कहा कि जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम सतवीर पुत्र अतर सिंह उम्र 42 वार्ड नं 2 निवासी- शिशु मन्दिर है । मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है ,बाकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की कार्रवाई की जाएगी। मृतक सतवीर के दो पुत्र एवं दो बेटियों में एक पुत्री की वह शादी कर चुका है जबकि पत्नी का भी कुछ समय पूर्व देहांत हो चुका है।

You cannot copy content of this page