Spread the love

रूद्रपुर- ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में आज फिर संदिग्धावस्था में एक अधेड़ का शव मिला है। आशंका जतायी जा रही है कि समीप की गलियो में बिकनें वाली कच्ची शराब के अत्याधिक सेवन से अधेड़ की मौत हुयी है। समाजसेवी सुशील गाबा नें मौके पर जाकर क्षेत्रवासियों से बात की। ट्रांजिट कैम्प के पुलिस कर्मियों नें मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। समाचार लिखे जानें तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि कच्ची शराब की सेवन से कैम्प क्षेत्र में अनेको लोगों की मौत हो चुकी है। कच्ची शराब से मरने वालों का आंकड़ा काफी हाहाकारी है। अनेको खतरनाक कैमिकल मिलाने की वजह से शराब में मिथाइल एल्कोहल की मात्रा आ जाती है। मिथाइल एल्कोहल शरीर में जाते ही शरीर के अन्य रसायनों से मिलकर रिएक्शन करने लगता है। इससे शरीर के अंदरूनी अंग काम करना बंद कर देते हैं। इसकी वजह से आदमी की कई बार तुरंत मौत हो जाती है। कई बार यह स्लो पॉइजन की तरह भी काम करता है।

श्री गाबा ने कहा कि कैम्प क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार अपनी जडे पूरी तरह से जमा चुका है। जिसके अनेकों प्रत्यक्ष उदाहरण सामनें है। आए दिन आबकारी विभाग की टीम द्वारा होने वाली कुछ छुटपुट कार्यवाहियां कर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थमथपाने का काम करती है लेकिन इसकी रोकथाम में नाकाम साबित होती है। कच्ची के कारोबार में क्षेत्र के कुछ लोग इस तरह से लिप्त है मानो यह कुटीर उद्योग है। स्थानीय आबकारी टीम भी केवल खानापूर्ति कर इस अवैध कारोबार को कही न कही मौन सहमति देने का काम कर रही है। इस कारोबार से जुडे क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां युवा पीढी के भविष्य पर भी कई सारे सवाल खडे हो रहे है। यहां युवाओं को इस काम से जोडने का काम तेजी से हो रहा है। इस कारोबार से जुडे शराब माफिया कमीशन की एवज में इन युवाओं को लालच देते है।

You cannot copy content of this page