Spread the love

तीन माह रानी लक्ष्मीबाई आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। छात्राएं इस काबिल हों कि छेड़खानी, दुर्व्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें। इसी उद्देश्य से समग्र शिक्षा, उत्तराखंड एवं जिला उधम सिंह नगर शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिंदुखेड़ा, रूद्रपुर, में तीन माह से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन कराटे प्रतियोगिता कराकर किया गया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमला पंत ने छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। और कहा की आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा। जिससे वो अपने साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकती हैं। उत्तराखंड सरकार व समग्र शिक्षा की यह मुहिम छात्राओं का आत्मबल बढ़ा रही है। ओर आगे कहा कि आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली बेटियां आत्मबल के साथ किसी भी हालात से निपट सकती हैं।
प्रशिक्षण शिविर में जिला जु–जित्सु एसोसिएशन उधम सिंह नगर के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं प्रशिक्षक गुलशन कुमार द्वारा छात्राओं में खुद की रक्षा का आत्मविश्वास जगाया गया, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना खुद कर सकें। सेंसेई ऋषि पाल भारती ने कहा कि अपराध समय और स्थान का इंतजार नहीं करता है, आपके साथ कोई अपराधिक घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पास मौजूद समान्य चीजों ओर आसपास के वातावरण में मौजूद चीजों को हथियार बनाकर अपराधी का सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। तथा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना, पेन के जरिए हमला करना, दुपट्टे के इस्तेमाल से अटैकर को धूल चटाना जैसी तकनीकों के साथ साथ छात्राओं को की-होंन में ब्लॉक, पंच, किक, काता, रोल, थ्रो एवं महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनप्रीत कौर, ज्योति, अंशप्रीत, ज्योति कौर ने स्वर्ण पदक, रीता, रोशनी, प्रतिभा, रोशनी कौर ने रजत पदक, मनदीप कौर, काव्या, परविंदर, हरप्रीत, नवजोत, जसविंदर कौर, प्रियंका, काजल ने कांस्य पदक जीते।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की सह अध्यापिका आशा रौतेला, नीमा मर्तोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page