Spread the love


गदरपुर _ धारा 370 हटने के बाद भी जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्याऐं बदस्तूर जारी है। गत रविवार हिंदू बाहुल्य जम्मू संभाग के रियासी जिले में 10 हिंदू श्रद्धालुओं की आतंकवादियो द्वारा नृशंस हत्या से एकम सनातन भारत दल कार्यकर्ताओं व हिंदू समाज के लोगों द्वारा मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर जम्मू कश्मीर को सेना के हाथो सौंपने की मांग की।ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल कश्यप,जिलाध्यक्ष हरचरण चन्ना के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।प्रदेश अध्यक्ष डा,आर के महाजन ने कहा कि धारा 370 के हटने के बाद भी हिंदू लगातार आतंकवादियों द्वारा मारे जा रहे है। गत 1 वर्ष में कई सेना के जवान भी आतंकवादियो द्वारा मारे जा चुके है।
गत रविवार को आतंकवादियो ने जम्मू के रियासी जिले में हिंदू तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाकर 10 हिंदुओं की हत्या कर दी। बस का ड्राइवर आतंकवादियों की गोली लगने से बस पर नियंत्रण खो बैठा और 200 फिट गहरी खाई में गिर गई। आतंकवादियों की हिम्मत इतनी थी कि वह खाई में गिरी बस पर 20 मिनट तक गोली चलाते रहे। आतंकवादियों ने मासूम बच्चों को भी नही छोड़ा।डा,महाजन ने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर को सेना के हवाले नही करेंगे तब तक हिंदुओं पर हमले होते रहेंगे।आखिर कितने मासूमों की बलि और ली जायेगी।इस अवसर पर डा,आर के महाजन,हरचरण चन्ना,गोपाल कश्यप,कुंवर सिंह,राजेंद्र मौर्य, तेजरतन कश्यप,सोनू सैनी,डा सैनी,अमित ढींगरा,अमित बत्रा, राजकुमार,मुकेश चौधरी,रमेश कंबोज,जगदीश कंबोज शामिल रहे।

You cannot copy content of this page