Spread the love


गदरपुर । आंधी में लिप्ट्स के भारी भरकम पेड़ के क्षतिग्रस्त होकर गिरने से एक राहगीर बाइक सवार चोटिल होने से बाल बाल बच गया जबकि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में लिप्ट्स के पेड़ को तेज धार हथियार से काटकर दबी बाइक को निकाला। इस दौरान लोगों का भारी जमावड़ा भी लग गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 11:00 बजे गूलरभोज रोड स्थित कब्रिस्तान परिसर ,मिनी बायपास रोड पर लगा लिप्टिस का एक पेड़ जो कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दीवार एवं विद्युत पोल के सहारे से अटका था। इधर साजिद नाम का युवक अपनी बाइक *uk06 b c 9755 से जा रहा था अचानक पेड़ उसके ऊपर गिर गया परंतु वह कूद कर बाइक से अलग हो गया जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पेड़ विद्युत पोल और विद्युत केबिल के बीच बुरी तरह उलझ गई।
जिससे मौके पर भारी जाम की स्थिति बन गई । ठेकेदार द्वारा तत्काल तेजधार औजार से भारी भरकम पेड़ को टुकड़ों में काटकर अलग किया और बाइक को निकाला । विदित हो लगभग 4 वर्ष पूर्व से वह भारी भरकम लिप्टिस का पेड़ दीवार के सहारे अटका था जिसकी खबरें भी लगाई जा चुकी हैं परंतु प्रशासन एवं किसी संस्था ने संज्ञान नहीं लिया और एक हादसा होते-होते बच गया। लोगों ने अन्य भारी भरकम पेड़ों को भी कब्रिस्तान परिसर से कटवाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो।

You missed

You cannot copy content of this page