Spread the love

भारत रत्न डॉo भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्म जयंती के अवसर पर डॉक्टर बी आर अंबेडकर जन सेवा एवं शिक्षण विकास समिति उत्तराखंड के द्वारा अम्बेडर पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भीम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें विद्वान वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर अपने अपने विचार रखेकार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कैप्टन एसपी सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व मेयर रामपाल सिंह तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई विभिन्न स्कूलों से पहुंचे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गईसमिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को शॉल पहनाकर उनकास्वागत अभिनंदन किया।शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया ।पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब केवल दलित समाज के नेता नहीं थे बल्कि उनके कद को छोटा करने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों ने उन्हें दलित नेता के रूप में प्रसारित किया बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी को दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। बाबा साहेब ने देश के पहले कानून मंत्री रहते समाज में फैली छूआ-छूत, सती प्रथा, दलित शोषण जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए कानून बनाएइस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, रामस्वरूप भारती, छोटेलाल गुरुजी, अयोध्या प्रसाद आजाद, डी पी सिंह, नरेश सागर, केवल कृष्ण भारती, गंगा सिंह, कांता प्रसाद सागर, चंद्रपाल, मनोज आर्या, पार्षद जितेश शर्मा, अंजू रामपाल सिंह प्रीति धीर,सतपाल सिंह,दीपक कुमार, संजय कुमार, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, विशाल, गुंजन सिंह, विमला देवी, प्रेमा देवी, शीतल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page