
व्यंजनों की महक और रोमांचक खेलों के बीच स्वास्थ्य कैंप


लक्की ड्रॉ बने मुख्य आकर्षण
ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल
अश्वनी दीक्षित “खबर पड़ताल” सितारगंज
सितारगंज नगर के ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित भव्य ‘बाल मेला-2025’ बच्चों और अभिभावकों के लिए यादगार उत्सव साबित हुआ, जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल कुमार जिंदल ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन सुखदेव सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल और कोतवाल सुंदरम शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। मेले में आए सभी अतिथियों ने मंच पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया तो वही सुंदरम शर्मा ने मंच पर बच्चों को नशे से दूर रहकर स्वर्णिम भारत बनाने पर अपने विचार रखें जिसको स्थानीय लोगों ने खूब सराहा, मेले में बच्चों ने देश-विदेश की सांस्कृतिक झलक पेश करते हुए पंजाब की मक्के की रोटी-साग, गुजरात का ढोकला,दक्षिण भारत का इडली-सांभर व डोसा, दिल्ली की चाट-गोलगप्पे, पिज्जा, फ्रूट चाट, कस्टर्ड और आइसक्रीम जैसे दर्जनों व्यंजनों के स्टॉल लगाए,जिनकी खुशबू से मेला दिनभर गुलजार रहा। रिंग गेम, वाटर गेम, व्हील ऑफ फॉर्च्यून, लकी सेवन, खुल जा सिमसिम, तम्बोला और वीडियो गेम जैसे रोमांचक खेलों ने बच्चों को घंटों तक खूब मनोरंजन कराया। मेले की विशेष आकर्षण रहे न्यू सुखमनी हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर, जिसमें आए अभिभावकों की निःशुल्क बीपी व शुगर जांच की गई और मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा आयोजित पुस्तक मेला अभिभावकों और विद्यार्थियों की भीड़ से सराबोर रहा। कार्यक्रम के समापन पर हुए बहुप्रतीक्षित लक्की ड्रॉ में रेंजर साइकिल जीतकर पियूष सतवाल प्रथम विजेता बने, जबकि सहजप्रीत, गुलशन मलिक, समरजोत सिंह, सिम्पू, रोनित भास्कर व गुरलाल सहित 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रीनवुड स्कूल में ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। मुख्य अतिथि कमल कुमार जिंदल ने मंच से वंदे मातरम के 150 वर्षों का इतिहास बताते हुए सभी के साथ इसका सामूहिक गान कराया, जबकि कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बच्चों व अभिभावकों को नशे व सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ.पुनीत गोयल, एस डी गौतम,सचिन गंगवार,सतीश उपाध्याय, डी के पंतोला, इस्तियाक अहमद,शालिनी गर्ग,रजविंदर कौर,मनीष गोयल, रवि अग्रवाल,मुकेश चंद्र पंत,जी एन जोशी,सुनीता गोयल, प्रमोद मलकानी, हिमांशी भट्ट, बिशन दत्त जोशी, सौरभ सिंह सहित वार्ड मेम्बर, शिक्षक,गणमान्य नागरिकऔर भारी संख्या में मौजूद अभिभावकों की सहभागिता ने मेले को अविस्मरणीय बना दिया।









