Spread the love

खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा तहसील के अंतर्गत कुटरी ग्राम पंचायत क्षेत्र से जहां आकाशी बिजली गिरने से दिवान सिंह मेहता के घर में दरार आ गई, सेट टॉपबॉक्स भी फुक गया वहीं ललित सिंह बेलाल के घर में टीवी व पंखा फुकने की घटना सामने आई है दीवान सिंह मेहता ने मीडिया से रूबरू होते ही बताया की करीब 4:00 बजे के आसपास की घटना है बारिश होने के पश्चात अचानक से बिजली कड़की वह जोर की आवाज आई लेकिन जब प्रातः काल हम लोगों ने 6:00 बजे के आसपास बाहर आकर देखा तो घर की छत में दरार आई हुई थी उनके पुत्र युवराज मेहता ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की घर की छत मे दरार आई हुई है वह सेट टॉप बॉक्स फुक चुका है एक पंखा भी फुका है साथ ही आसपास के घरों में भी नुकसान हुआ है घटना का पता हमें प्रातः 6:00 बजे के आसपास पता चला यह घटना 4:00 बजे के आसपास बिजली कड़कने की जोर से आवाज आई थी इस वक्त की है साथी ललित बेलाल का कहना है की जब बिजली कड़की है तो उस वक्त टीवी से धुआं निकला व पंखे की तार भी जल चुकी है

You cannot copy content of this page