
गदरपुर। नवनियुक्त थाना प्रभारी संजय पाठक ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि थाने से संबंधित किसी भी पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता को न्याय मिल सके। उन्होंने पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि समाज में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियां व संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।


इस मौके पर मीडिया क्लब के पदाधिकारी एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्र में निष्पक्ष पत्रकारिता और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया गया।








