Spread the love

तल्लाबगड़ (पिथौरागढ़)।
क्षेत्र में इन दिनों घरेलू गैस की भारी किल्लत बनी हुई है। उपभोक्ता सिलेंडर की आपूर्ति न होने से बेहद परेशान हैं, वहीं गैस एजेंसियों की अनदेखी ने स्थिति और गंभीर कर दी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले हर माह 1 या 2 तारीख को गैस सिलेंडरों की गाड़ी पहुंच जाती थी, लेकिन इस बार आधा महीना बीत जाने के बावजूद सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो सकी। लोगों को मजबूरी में खाली सिलेंडरों के सहारे दिन काटने पड़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार एक ओर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर नए गैस कनेक्शन बांट रही है, लेकिन दूसरी ओर नियमित आपूर्ति न होने से उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। उनका कहना है कि जब समय पर गैस उपलब्ध ही नहीं होगी तो इन कनेक्शनों का लाभ क्या है?

ग्रामीणों ने गैस एजेंसियों से आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में और अधिक परेशान न होना पड़े।जब इस संबंध में एजेंसी से बात की गयी उनका कहना हैं स्वाला रोड की वजह से गाड़ी नही आ पा रही हैं सवाल यह कि जब पूरे पिथौरागढ़ जिले में सिलेंडर की गाड़ियां लगातार आ रही तो इस क्षेत्र की प्रति ही इतनी अनदेखी क्यों हो रही हैं

You cannot copy content of this page