उधम सिंह नगर जनपद में चल रहे ओवरलोड डम्फर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और एआरटीओ को ज्ञापन देते हुए ओवरलोड डम्फरों पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने कहा जिले में लगातार ओवरलोड वाहन चल रहे हैं, इन ओवरलोड वाहनों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों के घरों के चिराग बुझ रहे लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस को इन से कोई लेना-देना नहीं है। आज उन्होंने एआरटीओ को ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की, उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी ओवरलोड वाहन पर रोक नहीं लगेगी तो उग्रआंदोलन भी किया जाएगा।







