Spread the love

उधम सिंह नगर जनपद में चल रहे ओवरलोड डम्फर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और एआरटीओ को ज्ञापन देते हुए ओवरलोड डम्फरों पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने कहा जिले में लगातार ओवरलोड वाहन चल रहे हैं, इन ओवरलोड वाहनों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों के घरों के चिराग बुझ रहे लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस को इन से कोई लेना-देना नहीं है। आज उन्होंने एआरटीओ को ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की, उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी ओवरलोड वाहन पर रोक नहीं लगेगी तो उग्रआंदोलन भी किया जाएगा।

You cannot copy content of this page