गदरपुर । आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में की गई 27 पर्यटकों की हत्या के विरोध में बुद्ध बाजार स्थित कम्बोज धर्मशाला में जनसभा आयोजित किया कर मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि दी गई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पॉल सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार की लापरवाही से 27 निहत्थे पर्यटकों की मौत से पूरे देश में रोष है । कांग्रेस नेता शराफत अली मंसूरी ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बनाने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा के मामले में जनहित की अनदेखी की जा रही है । इंद्रपाल सिंह संधू ने कहा देश में माहौल सुधारने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा,
गुरविंदर सिंह विर्क ,मोहम्मद शादाब,अमन कंबोज,अजय छाबड़ा,राजेश बाबा,मुकेश चावला,कुणाल ग्रोवर,आरपी सिंह,गगन विर्क,संजीव
अरोरा,जावेद सैफी,नसीम,भूरा प्रधान,शाहिद अली,मोहम्मद रिजवान,अरविंद अग्रवाल,
राजीव,गोपी,गोलू,कामरान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।







