
गदरपुर । अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सरकारी तंत्र द्वारा बचाए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य बाजार में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया । वहीं राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को बचाने के लिए सरकार की हीला हवाली पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने सरकार पर एक साजिश के तहत अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचाए जाने तथा साक्ष्य मिटाए जाने का आरोप लगाया । उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया
,उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के सभी दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर गुरविंदर सिंह विर्क ,राजेश बाबा ,संजीव अरोड़ा मोहम्मद शादाब, विजय गुम्बर,लक्की सुधा,वंश शर्मा, कार्तिक सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।














