Spread the love

रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा के लिए किए गए अमर्यादित बयान को लेकर रुद्रपुर में बवाल मच गया है, पूर्व विधायक ठुकराल द्वारा कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी से प्रदेश में भूचाल आ गया है, और सभी लोग ठुकराल के इस बयान की जबरदस्त निंदा कर रहे हैं,इधर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली के नेतृत्व में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का उनकी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चामुंडा मंदिर के पास पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया l यहां महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार ठुकराल शुरू से ही महिलाओं को अपमानित करते रहे हैं,और हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, अब उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महिलाओं में बहुत अधिक लोकप्रिय दीदी मीना शर्मा के खिलाफ जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है,इससे महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी,महानगर अध्यक्ष मोनिका डाली ने कहा कि इस मामले को प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा,और रुद्रपुर में भी जगह-जगह राजकुमार ठुकराल के पुतले फूंके जाएंगे l इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली सहित पूर्व पार्षद प्रीति साना,पूनम गुप्ता, अंकिता अधिकारी, मंजू जैन, बकुल साना, ममता शर्मा, सरोज रानी, सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी ।

You cannot copy content of this page