
काशीपुर : भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस, पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर पुरानी सब्जी मंडी स्थित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक,छोटे नीम पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब जीवन भर भेदभाव के खिलाफ सक्रिय रहे, उन्होंने महिला शिक्षा, ऊंच_ नीच, छोटे_बड़े जैसे भेदभाव को संविधान में समानता और एकरूपता के सिद्धांत से प्रतिपादित किया। बाबा साहब ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा था की एक शिक्षित महिला दो परिवारों के बीच जागृति पैदा करती है। इसलिए महिला शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने भारत के संविधान निर्माता के रूप में विश्व का एक महानतम संविधान भारतीय गणतंत्र के लोगों के लिए प्रस्तुत किया, जो शताब्दियों तक देश को एक नई दिशा देता रहेगा।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, ब्रह्मपाल, संजय चतुर्वेदी, सुशील भटनागर, अकरम बेग, इकबाल अदीब, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मंसूरी, सुभाष पाल, एड.संदीप चतुर्वेदी, चंद्रभूषण डोभाल, अर्पित मेहरोत्रा, विनोद शर्मा “होंडा”, पार्षद मो. आरिफ सैफी,पार्षद शाह आलम, रियासत अली, परम सिद्धू, सोनू नामधारी, राकेश भगत, अशोक सागर, मो रिजवान,गोपाल सैनी, नजाकत हुसैन ,अज्जू खा , अनीस अंसारी, ताहिर चौधरी, राशिद मंसूरी, नासिर हुसैन, सुंदरलाल पाल, एड. अर्पित सौदा, रामेश्वर तिवारी, संजीव तिवारी, इलियास महागिर, मंसूर मेफेयर, पार्षद हनीफ गुड्डू एड.नौशाद उस्मानी, शादाब इकबाल, सारीम सैफी, रमेश चंद सागर, जितेंद्र सरस्वती, अमित कुमार आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।










