Spread the love

रूद्रपुर – उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रुद्रपुर स्थित किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.. उन्होंने कहा भाजपा सरकार को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश की धामी सरकार मदरसों के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कई साल से मदरसों की मान्यता के लिए फाइल लगाई गई है लेकिन सरकार फाइल पर कोई ध्यान नहीं दे रही, साथ ही उन्होंने सरकार से स्कूलो के खस्ताहाल को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शौचालय तक नहीं है और सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है। साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित अन्य महिला संबंधित अपराधों पर सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा भाजपा के नेता ही महिलाओं से अपराध कर रहे हैं और सरकार के द्वारा उनको बचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने धामी सरकार द्वारा लागू किए गए यूसीसी पर भी सवाल खड़े करते हुए उसको गलत बताया है कहा जो कानून भारत के लोगों पर लागू नहीं होता सिर्फ उत्तराखंड के लोगों पर लागू होता हो वह कानून गलत है यह सरकार सिर्फ शोषण करने पर आमादा है।

You cannot copy content of this page