रुद्रपुर उधम सिंह नगर रुद्रपुर में प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवोदय बिजली घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। रुद्रपुर में प्रीपेड मीटर लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ विरोध थमता दिखाई नहीं दे रहा है। बुधवार को अड़ानी कंपनी के कर्मचारी शहर के दरियानगर में ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे तो लोगों ने विरोध कर दिया, जिस कारण कर्मचारियों को बिना मीटर लगाए वापिस जाना पड़ गया। वहीं आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने की कार्यवाही का विरोध करते हुए नवोदय बिजली घर के बाहर धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा सरकार अडानी के हाथों में देकर जनता का उत्पीड़न करने की साजिश रच रही है।







