Spread the love

युवा, शिक्षित ,शिक्षक होने के नाते दीपमाला चराया को मिल रहा भारी समर्थन

रुद्रपुर वार्ड नंबर 31 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद की प्रत्याशी दीपमाला चराया ने आज चिड़िया खेड़ा महंत जी से आशीर्वाद लिया और विजय श्री की कामना की ,कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद की प्रत्याशी दीपमाला चराया ने महंत जी को बताया कि उनके वार्ड में काफी समस्याएं हैं उन समस्याओं का निराकरण करने के लिए उन्होंने यहां पार्षद पद से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी ठोकी है और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग उनको मिल रहा है जिसके कारण उनकी जीत पक्की है। वहीं वार्ड में जो भी कार्य बचे हुए हैं जैसे सड़क पानी बिजली नाली उन्हें मैं प्राथमिकता में रखकर कार्य करूंगी सबसे पहले जो सड़क एलाइन से होकर भूरारानी वाली रोड को जोड़ती है इसका निर्माण करना अति आवश्यक है क्योंकि थोड़ी सी ही बरसात में इस सड़क पर पानी भर जाता है जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिखतों का सामना करना पड़ता है इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए आप कांग्रेस पार्टी को वोट देकर सफल बनाएं वार्ड नंबर 31 से पंजे के निशान पर मोहर लगाकर दीपमाला चौराहा को सफल बनाएं।इस दौरान दीपक चराय, बलविंदर सिंह बल्लू, जतिन मल्होत्रा,अमरीक सिंह विशाल खुराना मनोहर लाल चराया सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page