उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, सहित हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश के खिलाफ नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह से झूठे मुकदमे पंजीकृत किये गए है, वह उसकी कड़े शब्दो में निंदा करती है, श्रीमती शर्मा डी डी चौक पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु गावा, और महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा के नेत्रत्व में आयोजित भाजपा सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित कर रही थी। यहाँ श्रीमती शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार के उत्पीड़न का बदला राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर लिया जायेगा, भाजपा सरकार के नेताओं की चमचा गिरी करने वाले अधिकारियो को चिंहित किया जा रहा है, समय आने पर उनसे हिसाब चुकता किया जायेगा।








