Spread the love

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुहैल सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़े अल्पसंख्यक समाज के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु भारत सरकार से अतिशीघ्र ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रार्थना पत्र (ज्ञापन) उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।

कांग्रेस नेता सुहैल सिद्दीकी ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद उत्पन्न अराजक स्थिति के कारण वहां के हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अराजक भीड़ द्वारा जो हिसंक कार्यवाही की जा रही है एवं उनके धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है यह अत्यन्त निन्दनीय, अमानवीय एवं बर्दास्त से बाहर है।
महामहिम राष्ट्रपति जी से हम गुजारिश करते है कि बांग्लादेश मे हिन्दुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ की जा रही हिसंक वारदातों पर रोक लगाने और शान्ति बहाल करने के लिये जो भी सम्भव हो आवश्यक कार्यवाही अतिशीघ्र भारत सरकार से करवाने का कष्ट करें।हम सब कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रही हिंसक गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के हर कदम मे भारत सरकार के साथ है।ज्ञापन देने वालो मे पार्षद मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद नबी, नफीस चौधरी, अरमान खान, तस्लीम अंसारी, हबीबुर रहमान अंसारी, मुर्तजा हुसैन, हसनैन खतीब, हाजी इस्लामुद्दीन, रिजवान हुसैन, जफर सिद्दीकी, अबरार हुसैन, हारून मकरानी, जुबेर मकरानी, सरफराज अहमद, अब्दुल खालिक, वसीम सैफी, शादाब अंसारी, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद आरिफ आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

You cannot copy content of this page