गदरपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के खिलाफ नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे पंजीकृत किए जाने से रोषित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहनकर रोष प्रदर्शन किया । मुख्य बाजार में हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया । इसके बाद एक प्रतिष्ठान में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रशासन द्वारा दबंगई दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद कापड़ी एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के विरुद्ध नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं । जोकि प्रशासन की कानून व्यवस्था की नाकामी है । उन्होंने त्रिस्तरीय चुनावों में चुनाव आयोग एवं प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए धांधली किए जाने के आरोप लगाए। इस दौरान नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा,पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क, शराफत अली मंसूरी, गगनदीप सिंह विर्क, हारिस प्रधान ,बीडीसी शेखर,गगन दीप रंधावा,सचिन बजाज बीडीसी ,साबिर प्रधान, पत्थर कुई ,संजू हुड़िया,हरविंदर विर्क,वीशू,प्रधान शिवम गंभीर, अमरजीत फौजी ,रोहित मुरादिया, शिवम पपनेजा,राजेश बाबा ,नासिर खान, विजय कंबोज प्रधान ,गौरांग राय, आरिफ गाजी बीडीसी, वसीम शेख ,राहत अली, नासिर पाशा, नजीर अहमद ,रामा छाबड़ा, मकसूद अली, सलीम बीडीसी, अंकुर चावला ,बलराज राणा, युवराज सिंह, गुड्डू राजभर, कार्तिक गगनेजा, हरपाल मनेस, यासीन ,ठाकुर सरबजीत सिंह, सिमरन ढिल्लों सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।













