Spread the love


गदरपुर। नव प्रतिष्ठान निमरा कलेक्शन एवं किड्स वियर का वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह और कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।मुख्य मार्ग पर जय मेडिकल एवं कुमाऊं स्वीट के नजदीक स्थित नव प्रतिष्ठान निमरा कलेक्शन के स्वामी रिजवान भाई,
अरबाज भाई एवं आबिद भाई को शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र पाल सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । रिजवान भाई ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान निमरा कलेक्शन पर विभिन्न उम्र के बच्चों एवं महिला/पुरुषों के रेडीमेड परिधान उचित मूल्य पर एवं उचित क्वालिटी के उपलब्ध है । इस मौके पर राजेंद्र पाल सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में गदरपुर क्षेत्र में नए-नए प्रतिष्ठानों के खुलने से आम उपभोक्ताओं को बाहर कहीं से भी खरीदारी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर संजीव डोडा,अजय गाबा,संजीव अरोड़ा,रहीम बख्श अंसारी,अल्ताफ हुसैन,मिक्की भगत,हरीश शर्मा डंपी,करीम बख्श,इस्लाममोहम्मद,हनीफ,नाजिम,मुजीब,खलीलुर्रहमान,नासिर,असीम,शमी,सादिक, दानिश,रिजवान अली,जफर,
जुनैद,अल्फाज,इमरान,नवाजुर्रहमान,इब्राहिम,रिंकू पांडे,राजू बठला,राजकुमार तनेजा,राजकुमार सिंधी मोनू सिंधी,राजेश बाबा,देशराज भुड्डी, रईस अहमद सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान कीं।

You cannot copy content of this page