रूद्रपुर के गांधी पार्क में लुकास tvs के श्रमिकों का धरना जारी है जहां उनसे वार्ता करने उनकी परेशानियों को जानने के वास्ते नेता जनप्रतिनिधि सहित आम जनमानस पहुँच रहे लेकिन जिले अधिकारियों को इनकी सुध लेने का समय नही है,आखिरकार श्रमिकों को न्याय दिलाने में प्रशासन के क्यो फुल रहे हाथ पैर श्रम कानूनों का पालन कराने की जगह श्रमिकों पर अत्याचार जारी है।श्रमविभाग के अधिकारी कहते हैं हमारे पास अधिकार नहीं श्रमिकों का सरकार व श्रम विभाग के अधिकारियों से जवाब चाहते हैं जो अधिकार श्रमविभाग के अधिकारियों के पास है ऐसे मामलों को क्यो लटकाकर रखते है । सरकार से निवेदन है श्रमविभागो को अधिकार नहीं देना तो बन्द करो ऐसे श्रमविभाग जो जनता पर बोझ बने हैंधरना स्थल पर संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह मनराल,महामंत्री बसन्त गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह व अन्य संगठन सदस्य उपस्थित रहे।संगठन के समर्थन में गणेश मेहरा जिलाध्यक्ष,अजीत चौहान जिला कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, हरीश पनेरु सामाजिक कार्यकर्ता, जुगल बल्लभ गोस्वामी व पूजा शर्मा एडवोकेट जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर द्वारा हरसंभव मदद का दिया आश्वासन।














