
गदरपुर । थाना क्षेत्र के सकैनिया पुलिस चौकी में तैनात एएसआई सुरेश सिंह ढेक के आकस्मिक निधन से पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है,मूल रूप से चंपावत जिले के ग्राम विशुन निवासी सुरेश सिंह ढेक ने डेड वर्ष पूर्व थाना गदरपुर में आमद कराई थी वह 30 नवंबर को अवकाश पर अपने घर गए थे जहां उनका आकस्मिक निधन हो गया ।रविवार को सूचना मिलने पर थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई । शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शोक सभा में प्रभारी निरीक्षक संजीव पाठक,एसआई मुकेश मिश्रा, मोहन सिंह बोरा,संजय सिंह बोरा जितेंद्र सिंह मेहरा,चंदन प्रकाश बीएस पांगती,मदन सिंह,गिरीश सिंह आदि थे। वही विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक,शैक्षिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मुखिया एवं सदस्यों के अलावा मुक्तिधाम सेवा समिति गदरपुर के विजय सुखीजा,कृष्ण लाल बत्रा,शम्मी खुराना तथा देवेंद्र सिंह ने भी सुरेश सिंह ढेक के निधन पर शोक जताया हैं ।










