Spread the love

गदरपुर । दिनांक 8 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में आयोजित 6 दिवसीय पियर एजुकेटर कार्यक्रम का समापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर संजीव सरना द्वारा दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण पाए हुए पियर एजुकेटर से अपेक्षा की गई है कि वह अपने किशोरावस्था के साथियों को एवं अपने गांव अपने मोहल्ले अपने घरों के अपने विभागों को सामाजिक कुरीतियों यथा धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन लड़का लड़की के बीच भेदभाव आदि को दूर करने हेतु का प्रयास करेंगे किशोर किशोरियों से आग्रह किया गया है कि वह इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सावधानी से करें। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर डॉ प्रशांत चौहान,डॉ विकास सचान चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा पीर एजुकेटेड हेतु निर्धारित 11 मॉडलों को समराइज करने हेतु कहा गया।श्रीमती राधा मिगलानी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया । सी थ्री संस्था के श्री लेखराज,दीपांशु एवं प्रियंका द्वारा उपरोक्त 6 दिवसीय कार्यक्रम में पियर एजुकेटर के बीच वाद विवाद,पोस्टर प्रेजेंटेशन,रोल प्ले आदि के माध्यम से कार्यक्रम को सार्थक किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त क्रमशः अनिवेश,काजल एवं शौर्य को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page