Spread the love

हल्द्वानी,

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं और उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली।

आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने निदेशक खेल को स्टेडियम में लगे सभी उपकरणों का ए॰एम॰सी (Annual Maintenance Contract) कराने के निर्देश को दिए। साथ ही, इंडोर स्टेडियम में ए॰सी के तापमान की निगरानी हेतु टेम्परेचर मॉनिटरिंग डिवाइस लगाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के उपकरणों के दीर्घकालीन रखरखाव हेतु शासन से अनुरोध किया गया है कि इसके लिए सरकार अथवा पेशेवर संस्थानों को अधिकृत किया जाए, ताकि उपकरणों का सही और समयबद्ध रखरखाव हो सके।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में फेंसिंग प्रतियोगिता 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के 26 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

निरीक्षण के अवसर पर फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित खिलाड़ी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page