Spread the love

हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और प्राधिकरण दफ्तर में छापेमारी की। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी से अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया और दफ्तर में नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली इसके बाद प्राधिकरण ऑफिस में फाइलों को देखा और पेंडेंसी कम करने के साथ ही सभी फाइलों की स्कैनिंग के निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने सम्बंधित जेई से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच के आदेश दिए, उन्होंने कहा कि लोगों को नक्शों से सम्बंधित कार्यों में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और फाइलों का तत्काल निस्तारण होना चाहिए।

You cannot copy content of this page