Spread the love


हल्द्वानी में 14 फरवरी को आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के दौरान बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 15,000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके लिए भीड़ प्रबंधन, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और वीआईपी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर इन व्यवस्थाओं की समीक्षा की है।समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, और राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। इसके अतिरिक्त, योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों के विशेष प्रदर्शन भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं, ताकि समापन समारोह ऐतिहासिक और भव्य हो सके।

You cannot copy content of this page