
गदरपुर । राजकीय महाविद्यालय की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष और शिव मंदिर राम लीला कमेटी अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । रामलीला मंच पर पहुंची राजकीय महाविद्यालय की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौम्या, उपाध्यक्ष कंचन, सचिन संजना, उपसचिव मोहित कुमार, सौरभ शर्मा,आकाश कुमार का ढोल नगाड़ों से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । सौम्याने कहा कि आप सभी सम्मानित नागरिकों के सहयोग से पहली बार राजकीय महाविद्यालय के चुनाव में अध्यक्ष बनने का आशीर्वाद दिया गया है जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगी और छात्र हितों में कार्य करती रहेंगी।








