बरसात में हो जाता है जल भराव नागरिकों को करना पड़ता है भारी परेशानी का सामना
गदरपुर । ग्राम सभा झगड़पुरी में मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर दूरी पर बने शमशान घाट में अतिक्रमण के चलते भूमि सिकुड़ने से संकट के बादल छा गए हैं उल्लेखनीय हो लगभग 60 के दशक में बने शमशान घाट की भूमि का विस्तार अधिक होता था अतिक्रमण के चलते वह भूमि सिकुड़ कर रह गई है घने पेड़ों के बीच में बना टीन शेड भी खंडहर बन चुका है इधर शमशान घाट के बगल में बहने वाले नाले में दीवार बनाकर अतिक्रमण करके एक प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा शमशान घाट को और छोटा कर दिया है जिस पर कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है । शमशान घाट की भूमि सिकुड़ने से आने वाले समय में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं बरसात के दिनों में भारी जल भराव के चलते एक वृद्ध की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार गदरपुर के मुक्ति धाम पर किया गया था। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों द्वारा मुक्तिधाम परिसर को दुरुस्त करते हुए नया शेड डलवाने रास्ता पक्का करवाने और अतिक्रमण से भूमि मुक्त करने की मांग की गई है।

