Spread the love


रुद्रपुर -उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने स्कूल में पौधारोपण किया ।उन्होंने कहा की हरेला पर्व पर्यावरण संवर्धन का दिवस है और एक पेड़ मां के नाम को समर्पित करते हुए उन्होंने विंटेज हाल रेजिडेंशियल गर्ल्स स्कूल में विद्यालय के डायरेक्टर सुखदीप सिंह ऋषि की माताजी की याद में पौधारोपण किया। चुघ ने स्कूल परिसर में पौधारोपण के अवसर पर कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम समर्पित का संदेश पूरे देश को दिया था और सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया था। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को जागृत होना होगा तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकती है। वर्तमान समय में प्रदूषण बहुत मात्रा में बढ़ता जा रहा है ऐसे में पौधारोपण से ही प्रदूषण से बचाव हो सकता है और पर्यावरण की रक्षा होती है ।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए साथ ही उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ताकि यह पेड़ पौधे बड़े होकर पर्यावरण के संवर्धन का कार्य करें स्कूल के डायरेक्टर सुखदीप सिंह ऋषि ने कहा कि सभी छात्राओ को एक पेड़ हर वर्ष लगाना और अपने जूनियर छात्राओं को भी कहना चाहिए कि एक पेड़ वर्ष में जरूर लगाए और उनका पालन पोषण भी करें इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शारदा ऋतु शुक्ला स्कूल की कैप्टन स्तुति कुमारी वाइस कैप्टन नव्या चुघ स्कूल के स्टाफ और 12वीं क्लास की सभी छात्राएं इस पुनीत कार्य में उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page