रुद्रपुर के डीडी चौक पर स्थित लिटिल किंगडम स्कूल के परिसर में क्रिसमस डे का समारोह बहुत ही धूमधाम से दिनांक 24 /12/ 2024 को मनाया गया क्रिसमस एक खूबसूरत त्यौहार है जो हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म के सम्मान में मनाया जाता है। यह खुशी और दयालुता फैलाने का समय है। लोग अपने घरों को रोशनी, रंगीन आभूषणों और एक जगमगाते क्रिसमस ट्री से सजाकर क्रिसमस की तैयारी करते हैं।क्रिसमस देने और साझा करने का भी समय है। लिटिल किंगडम के छात्र-छात्राओं के द्वारा ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए कपड़े, खाना और बच्चों के लिए खेलने का समान दिया गया । जिससे त्योहार की सच्ची भावना फैलती है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहें और दूसरों के प्रति दयालुता दिखाएं।वहीं विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस डे के समारोह में कक्षा प्ले से 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सुंदर-सुंदर नृत्य, ईसा मसीह के जन्म की सुंदर झाॅंकियां गायन – वादन, नृत्य,नाटक,निबंध ,कविता प्रस्तुत किये । बच्चों के इस उत्साह को देखकर स्कूल की वरिष्ठ प्रशासक:- श्रीमती परविंदर पुरी जी ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है यह धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे, दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक वैश्विक अवसर है।
यह एक ऐसा अवसर है जो लोगों को एक साथ लाता है, समुदायों और संस्कृतियों के बीच एकता और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है। और विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने कहा कि यह त्योहार बच्चों की खुशियों के लिए होता है बच्चे क्रिसमस की टोपी और पोशाक पहनकर तथा अपने दोस्तों के साथ उपहार बांटकर इस उत्सव का आनंद लेते हैं। विद्यालय के संचालक लक्ष्य शर्मा जी ने बताया कि क्रिसमस वह दिन है जब लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं।क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो ईसाई त्यौहार होने के बावजूद दुनिया भर में सभी धर्मों और आस्थाओं के लोग मनाते हैं। कार्यक्रम का समापन सांता क्लॉज़ के द्वारा गिफ्ट देकर की गई।इस आयोजन में स्कूल की वरिष्ठ प्रशासिका -श्रीमती परविंदर पुरी जी,प्रधानाचार्या:- श्रीमती चरणजीत कौर जी , उपप्रधानाचार्या:- सिमरन पुरी जी , विद्यालय संचालक:- लक्ष्य शर्मा जी व सहायक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।



