Spread the love

सितारगंज(खबर पड़ताल)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितारगंज के निकट वीरेंद्र नगर स्थित अनुग्रह आश्रम में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।क्रिसमस डे के मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित नाट्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने प्रभु यीशु के प्रेम, त्याग और शांति के संदेश को जीवंत कर दिया।अनुग्रह आश्रम को इस अवसर पर आकर्षक इलेक्ट्रिक झालरों और विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजाया गया था। पूरे परिसर में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला।आश्रम के फादर रुडोल्फ ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म पूरी दुनिया में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रभु यीशु ने मानवता को प्रेम, अमन और चैन का संदेश दिया है, जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि आज का दिन अत्यंत खुशी का दिन है, क्योंकि आज प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। उन्होंने संदेश दिया कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना ही क्रिसमस का वास्तविक उद्देश्य है।अंत में फादर रुडोल्फ ने सभी श्रद्धालुओं को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दीं और शांति, प्रेम व सौहार्द के साथ जीवन जीने का आह्वान किया।

You cannot copy content of this page