Spread the love


विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी एवं विजयी बच्चों को किया पुरस्कृत
गदरपुर । बाल दिवस पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, गदरपुर में छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सावेद आलम खण्ड शिक्षाधिकारी गद‌रपुर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय संभ्रांत नागरिक समर सरकार, श्री सत्य सेवक मण्डल,वीरेन्द्र मण्डल,रविन्द्र मण्डल,डा० विकास राय,अमित मिस्त्री,
मनजीत ढाली,सुभाष भक्त,श्रीमती विशुका (पीटीए अध्यक्ष) एवं महिला प्रेरक समूह जगदीशपुर की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर छात्र/छात्राओ को अपना आशीवाद देकर उनका मनोबल बढ़ा‌या गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र/छात्राओं जो कि सत्र 2023-24 में प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था उनको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया ग‌या। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे विज्ञान प्रतियोगिता ,संस्कृत प्रतियोगिता, कला उत्सव, गणित क्विज तथा समस्त स्वर की प्रतियोगिताओं में शामिल रहे , विशेष सम्मान दिया गया । प्रत्येक छात्र/छात्रा को समस्त अभिभावकों द्वारा पुरस्कृत हुए छात्र/छात्रा की प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम में सम्मिलित प्रत्येक विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकों को प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा उपहार प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया एवं समस्त छात्र/छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन,श्री राजेन्द्र सिंह स०अ०द्वारा किया गया। समस्त अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों एवं समस्त छात्र/छात्राको को जलपान कराया गया और बाल दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की गयीं।
कार्यक्रम में रा०प्रा०वि० जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक श्री विजय शंकर,धर्मवीर सिंह,शोभा रानी, मंजू जोशी,श्रद्धा रानी के अलावा अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page