गदरपुर । गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सौजन्य से लगाए गए 15 दिवसीय समर कैंप के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले 64 बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया । वहीं विभिन्न ग्रुपों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय रहे बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया समर कैंप में गुरुमुखी अक्षर ज्ञान, सिख इतिहास ,शुद्ध गुरबाणी पाठ ,शब्द कीर्तन एवं सिख सिद्धांतों का प्रशिक्षण दिया गया । 64 बच्चों ने समर कैंप में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी कला का भी प्रदर्शन किया । समापन के अवसर पर बच्चों द्वारा शबद कीर्तन एवं कथा विचार करते हुए स्वयं ही अरदास की । इस दौरान नरेंद्र सिंह ग्रोवर,
सविंदर कौर रोजी,ज्ञान सिंह, राजेंद्र सिंह,हरजिंदर सिंह, परविंदर कौर,इंद्रजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,अमरीक सिंह,बलजीत सिंह,जगजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240615-wa00197176900369446957966-1024x770.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/picsart_24-02-28_09-59-07-2213133522942664174024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-1.30.08-PM.jpeg)