Spread the love


गदरपुर । नगर के गूलर भोज रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल एवं किड्ज+ में वार्षिक उत्सव ‘उड़ान’ के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए धमाल मचाया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. इंदु महाजन,डॉ.मनु महाजन एवं प्रोफेसर श्याम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर करवाया गया । इस दौरान बच्चों द्वारा गणेश वंदना,सरस्वती वंदना,मां,चंदा चमके,माही वे संयुक्त गाने,स्कूल नहीं जाना,सोशल मीडिया एक्ट, टुक टुक,जिंदगी की यही रीत, कल्चरल सॉन्ग,नारी शक्ति,आर्मी डांस,छोटा बच्चा,स्कूल ड्रामा, काली एक्टिवा,मोबाइल थीम एवं हार्वेस्टिंग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए, दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर रेड रोज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजायब सिंह धालीवाल ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किया उन्होंने सभी मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों सहित अन्य लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया । प्रिंसिपल रमनदीप कौर ने बच्चों द्वारा मेहनत से तैयार किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सहयोगी अध्यापिकाओं का भी आभार जताया । कार्यक्रम के समापन से पूर्व रेड रोज कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नैब सिंह धालीवाल ने उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों पर बोलते हुए कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वच्छ वातावरण एवं शिक्षा के लिए अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर संजय सिंह,विशाल सक्सेना,योगेंद्र सिंह चौहान, डॉ.आरके महाजन,संदीप सिंह धालीवाल,गगनदीप सिंह धालीवाल,राजीव ग्रोवर,देवेंद्र सिंघ,प्रणव सिंह पन्नू,इन्दरजीत कौर, अमृत कौर,कुलदीप कौर,आंचल सचदेवा,जसमीत कौर,संदीप कौर के अलावा शिक्षिका विमला आचार्य,राधा, आराधना,अनीता,ईशा,शिफा,उमा,सीता,मौजमा,शाजिया, बबीता एवं पुष्पा के अलावा मंच संचालिका शिखा बाजपेई एवं सिमरन कौर सहित अनेक अभिभावक गण एवं बच्चे मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page