Spread the love


गदरपुर। तीन दिवसीय 19 वर्षीय बालक खेल महाकुंभ खेल का समापन हुआ। समापन में 100 मीटर दौड़ में चेतन सिंह ने बाजी मारी। खेल का समापन मुख्य अतिथि के रुप में किड्स पैराडाइस के प्रबंधक सतेन्द्र सिंह मान एवं प्रधानाचार्य जीपी होता द्वारा किया गया। समापन के दौरान हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर, दौड़ में चेतन सिंह प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय, 200मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, कमलेश द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में अंकित उपाध्याय प्रथम, रोहित वर्मा द्वितीय,1500 मीटर दौड़ में आयन प्रथम, दीपक, अंस द्वितीय, 5000 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, आदित्य द्वितीय, लंबी कूद चेतन प्रथम चेतन सिंह, मोहन द्वितीय, ऊंची कूद दीपक जोशी, प्रथम, शिवम द्वितीय, भाला फैंक में भोला मंडल प्रथम, करण द्वितीय रहे। निर्णायक की भूमिका रविंद्र चौहान,अशोक चौहान,उमेश चंद्र,अनुज कुमार, नंदिनी कोरंगा,हरगोविंद,साक्षी, आरती ,परमजीत सिंह,अवतार सिंह,नवल ,सुरेंद्र सिंह, संदीप कुमार द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम का संचालप बृजेश कुमार दुबे ,संजीव कुमार तथा लेखा जोखा कार्य अंकित कुमार,जय कुमार,विधान दास, धर्म सिंह मेहता ने किया।

You cannot copy content of this page