विभिन्न नृत्यों के माध्यम से दर्शकों का किया जबरदस्त मनोरंजन
गदरपुर। नगर के रैडरोज़ कान्वेंट स्कूल परिसर में स्थित फाउंडेशन एकेडमी विद्यालय में वार्षिक उत्सव संग्रह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक स,नैब सिंह धालीवाल,सह निदेशक श्री संदीप सिंह धालीवाल,प्रधानाचार्या श्रीमती संदीप कौर,मुख्य अतिथि श्रीमती लीना चंद्रा (तहसीलदार,
तहसील गदरपुर) एवं सम्मानित अतिथि श्रीमती मीता जोशी(शिशु मनोचिकित्सक)द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कराया गया । कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उत्सव में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिसमे ट्रिब्यूट टू ऋषि कपूर, एलेक्सा डांस बॉलीवुड डांस ने सभी का मन मोह लिया। वही दूसरी तरफ सेफ बर्ड्स एवं ग्रैंड पैरेंट्स के द्वारा सभी दर्शकों को नैतिक संदेश भी दिए गये। जिसके साथ ही क्षेत्रीय नृत्य, पर्वतीय डांस, पंजाबी भांगड़ा , वैवाहिक समारोह जागो एवं गिद्दा ने सभी को पहाड़ की वादियों एवं पंजाब की हरियाली में खो जाने पर मजबूर कर दिया। इस के साथ कृष्णा का ग्वालों और गोपियों संग डांस बहुत ही सुंदर आनंद दायक होने के साथ सभी का मन ब्रज भूमि की अतुलनीय महक से अतिभूत हो गया। फौजी वेशभूषा में देश भक्ति को प्रदर्शित करती नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन किया गया। प्यारे प्यारे बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति सरोज खान स्पेशल, होली डांस एवं बॉलीवुड फीवर पर बच्चो के अभिभावक भी जम कर थिरके। विद्यालय के बैंड की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही। समारोह में आई मुख्य अतिथि श्रीमती लीना चंद्रा(तहसीलदार,तहसील गदरपुर) ने सभी कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा की एवं कहा कि छोटे बच्चो का अनुशासन एवं आत्मविश्वास काबिले तारीफ है,उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। वही सम्मानित अतिथि श्रीमती मीता जोशी ने मंच के माध्यम से अभिभावकों को बताया कि आज कल व्यस्त दिनचर्या में अभिभावकों का बच्चो के साथ सामंजस्य बनाना अति आवश्यक है एवं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अभिभावक बच्चो को सर्वोत्तम परवरिश दे सकते है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संदीप कौर ने सभी का आभार प्रकट किया एवं बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां विद्यालय के स्टाफ द्वारा ही की गई है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह में विद्यालय के सदस्य गौरव सक्सेना,हिमानी मुरादिया, भावना सुखीजा,शिवानी अनेजा, अवधेश चतुर्वेदी,वीना,कुलजीत,
प्रियंका,उमा,सारिका,काजल, चांदनी,सिमरन कौर,ज्योति, कामना के अलावा सुभाष गुम्बर, अमरजीत सिंह,भूपेन्द्र सिंह, सिब्ते नबी,मनोज गुम्बर,दर्शन लाल फुटेला,जिज्ञासा एकेडमी के डायरेक्टर संजय सिंह, प्रधानाचार्य विशाल सक्सेना, मनोज काण्डपाल,कृष्ण लाल अनेजा,परमजीत सिंह,गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा,सतीश बत्रा,विनोद कुमार, सुरेन्द्र चावला,जसपाल डोगरा,
चंद्र खेड़ा,शुभम बत्रा,सागर गाबा देवेंद्र सिंह,शुभम बत्रा,सागर धमीजा आदि सहित तमाम अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।











