
गदरपुर । नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर, उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में मोनाड एनुअल स्पोर्ट्स सम्मिट (मास) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व चंपावत जिला के प्रभारी श्री गुंजन सुखीजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे गदरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा संयुक्त रूप से झंडा रोहण तथा मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया गया। विद्यालय के चारों सदनों गंगा, नर्मदा,कावेरी तथा ब्रह्मपुत्र के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया,इसमें मार्च पास्ट, जिमनास्टिक, पिरामिड,आग का गोला, रस्सी खींच,भारतीय संस्कृति,कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की रेस दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें रिले रेस 100 मीटर, रेस 200 मीटर रेस आदि थे । इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा गदरपुर के स्थानीय पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया,इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े संजय सिंह,अजीत सिंह, राजेश डाबर,मनमोहन सिंह रावत,सजल डाबर,प्रेरणा डाबर, मीनाक्षी रावत के अलावा सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं तमाम बच्चे उपस्थित रहे। विशेष सदनवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च पास्ट में ब्रह्मपुत्र सदन,अनुशासन में नर्मदा सदन, खेल में कावेरी सदन तथा समस्त गतिविधियों में गंगा सदन अव्वल रहा ।











