Spread the love

गदरपुर/हरिद्वार । जनपद हरिद्वार के समीप स्थित एक होटल में रनवे लुक के बैनर तले भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रनवे लुक के निर्देशक राहुल ठाकुर ने किया। आयोजन में फैशन,आत्मविश्वास और प्रतिभा का बेहतरीन संगम देखने को मिला,जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इंदु भारद्वाज, श्रीमती इंदु बत्रा और श्रीमती आशु विरमानी (एम.डी., बीएलएस द एलाइट क्लब, क्लार्क्स सफ़ारी हरिद्वार) उपस्थित रहीं। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को न केवल मंच मिलता है,बल्कि उनमें अनुशासन, प्रस्तुति और आत्मविश्वास भी विकसित होता है,उन्होंने बताया कि ऐसे शो हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं ताकि उभरती प्रतिभाओं को निरंतर अवसर मिल सके। फैशन शो के ग्रैंड फिनाले की ज्यूरी में चंद्रिका दीक्षित,कपिल गुज्जर,बाइप्स पटेल और पूजा यादव शामिल रहीं। इसके साथ ही शो में क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को भी सम्मानित किया गया,जिनमें उत्तराखंड की बार्बी गर्ल टोनी, कॉस्मिक,कसीस,शुभम भारती, इशान,ध्वनि और अपूर्व कंसल प्रमुख रहे। कार्यक्रम में मिस इंडिया: दिव्या जोशी
मिस्टर इंडिया: राहुल सिंह,मिस उत्तराखंड: मुस्कान
मिस्टर उत्तराखंड: मो.अर्श चुने गए।
राहुल ठाकुर ने बताया कि फैशन शो के माध्यम से बच्चों और युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। “हम अपने प्रोडक्शन में हर वर्ग को मौका देते हैं—चाहे बच्चे हों या युवा—ताकि उनकी प्रतिभा सामने आ सके,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में कोरियोग्राफर वर्षा पाल और अरमान भौमिक की कोरियोग्राफी को खूब सराहा गया,वहीं एंकर विजीता ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से पूरे शो को आकर्षक बनाए रखा। शो में मुस्कान ब्रांड एंबेसडर रहीं, जबकि मिस इंडिया छत्तीसगढ़ रितिका, मिस इंडिया चंडीगढ़ रीना,मिस इंडिया ब्रांड फेस इंडिया कंचन और मिस मुजफ्फरनगर ध्वनि की मौजूदगी ने प्रतिभागियों में जोश भर दिया। अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा और प्रस्तुतियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

You cannot copy content of this page