
गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज में मुख्य सेवादार वीर अनूप सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान पांच वाणियों का गुरबाणी पाठ, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सहज पाठ नित्य करने वाले 20 स्त्री,पुरुषों एवं बच्चों को विशेष गुरबाणी की पुस्तकों की किट देकर और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में 20 लोगों को सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा कपड़े के बैग एवं धार्मिक पुस्तकें प्रदान की गई जोकि समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर में तैयार किए गए । इस अवसर पर वीर अनूप सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी सारे संसार के प्राणी मात्र के लिए एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करती है कि हमें अपने जीवन में कभी भी असफलता नहीं होती। जन सहयोग से आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम हमेशा सफल रहते हैं। उन्होंने सभी संगत से नित्य प्रति सहज पाठ करने का आह्वान किया । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि लोगों को गुरबाणी से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करते हुए जो सम्मानित करने का कार्य किया गया है यह तभी सफल होगा जब हम कम से कम एक या दो लोगों को गुरबाणी से जोड़ें । इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर के प्रमुख सेवादार वीर अनूप सिंह,रागी हरजीत सिंह,कविश्री दविंदर सिंह ताज,भाई सतनाम सिंह शौंकी, दलविंदर सिंह ,ग्रंथी सभा के भाई राम सिंह,कथा वाचक जसवीर सिंह,गुरु प्रताप सिंह,बलराज सिंह,हरदेव सिंह,जसवंत सिंह,बलदेव सिंह,प्रकाश कौर,सिमरनप्रीत सिंह,आशा रानी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।












