Spread the love



गदरपुर । लावारिस गौवंशीय पशुओं के लिए शीघ्र ही गौशाला निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है । ग्राम रामकोट नंबर 6 बरीराई में गौशाला निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा लगभग 4.50 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई है निर्माण के लिए शासन ने लगभग 3.36 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है एक सप्ताह पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था नगर पालिका गदरपुर के कर्मचारियों के साथ ग्राम राम कोट नंबर 6 बरीराई का दौरा कर गौशाला के लिए 1400 वर्ग मीटर भूमि का चिन्हीकरण किया था । गौशाला निर्माण होने तक श्री राधा वल्लभ गौ सेवा ट्रस्ट अस्थाई रूप से पशुओं के रहन-सहन और खान-पान की व्यवस्था कराएगा, ट्रस्ट ने गौशाला निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर अस्थाई टीन शेड का निर्माण करना शुरू कर दिया है । भूमि के एक हिस्से में भूसा आदि एकत्र किया जाएगा। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धनराशि स्वीकृत की है इस पर वह धन्यवाद के पात्र हैं,एक प्रतिष्ठान में पत्रकार वार्ता करते हुए श्री राधाबल्लभ गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद बजाज ने बताया ट्रस्ट द्वारा सभी किसानों एवं समाजसेवियों से गौशाला निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया है । वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने बताया कि गौशाला के निर्माण के लिए सर्वप्रथम स्वर्गीय निर्गुण द्वारा मांग उठाई गई थी जिसकी स्वीकृति हुई है सचिन ट्रस्ट के सचिव प्रमोद बजाज ने कहा कि गौशाला निर्माण से आवारा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को आश्रय मिल सकेगा । कोषाध्यक्ष सुभाष खुराना ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 100 से अधिक पशुओं को गौशाला में रखकर उनकी सेवा के लिए प्रयास किए जाएंगे वहीं समाजसेवी शिवम त्रिपाठी ने कहा, गौ सेवा भगवान की सेवा के बराबर है इसलिए सभी को इस संबंध में आगे आना चाहिए ।‌सचिव मंगतराम गाबा ने कहा, सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गौशाला का कार्य संचालित किया जाएगा । इस दौरान पत्रकार वार्ता में विनोद बजाज, प्रमोद बजाज ,सुभाष खुराना, विनोद चुघ, मंगतराम गाबा शिवम त्रिपाठी ,रविंद्र सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page