Spread the love

रुद्रपुर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन से विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अन्तर्गत 03 कृषि प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल चक्र से पूर्व विकसित संकल्प अभियान जो 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाया जायेगा। इस दौरान तीनों कृषि प्रचार रथ जनपद के सभी न्यायपंचायतों में जाकर कृषकों को जागरूक करेगें तथा कृषकों हेतु देश व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कृषकों को जागरूक करेगें ताकि अधिक से अधिक कृषक योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि कृषि प्रचार वाहनों द्वारा कृषकों को कृषि वैज्ञानिको द्वारा नई तकनीकी की जानकारियां दी जायेगी ताकि कृषक अपनी खेती-बाड़ी में नई तकनीकी का उपयोग कर लाभ उठा सकेगेें। उन्होने कहा कि कृषकों के उपयोगी सुझाव भी लिये जायेगें ताकि उन सुझावों को कृषि कल्याण की योजनाओं में समाहित किया जायेगा। उन्होने सभी कृषक भाईयों से अपील की कि कृषक रथों के माध्यम से दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारियों का अधिक से अधिक लाभ उठाये।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page