Spread the love

रुद्रपुर नवागत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना तथा योजनाओं का सही क्रियान्वयन करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओ में शामिल है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का भी प्राथमिकता से निदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और उन्हें समयबद्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने मातहतों के लिए निर्देश दिए कि विकास कार्य मानक के अनुरूप कराए जाएं।
गौरतलब है कि 2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार सबसे पहले उत्तरकाशी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत रहे साथ ही उसके उपरांत देहरादून जिले में उप जिलाधिकारी, सदर ऋषिकेश और मसूरी तथा मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

You cannot copy content of this page